जौनपुर। बरसठी विकासखंड के अंतर्गत स्थानीय ब्लाक परिसर में समूह के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना पूरे प्रदेश में एक साथ लागू है। शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में सिलाई मशीन सिखा कर महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस योजना में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण का मतलब है कि महिलाएं खुद से जीविकोपार्जन कर सकें और अपना जीवन सुखमय बना सके। उत्तर प्रदेश सरकार के इस पहल की रंग भी चढ़ रही है और काफी संख्या में महिलाएं बरसठी ब्लाक आकर प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रशिक्षण ले रही महिलाओं ने बताया कि सरकार ने प्रशिक्षण देकर हम महिलाओं को अपने पैर पर खड़ा करने का काम कर रही है जो काफी सराहनीय है।