जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील में वकीलों द्वारा अपने साथी अधिवक्ता के ऊपर लगाए गए फर्जी मुकदमे से नाराज होकर धरने पर जाने के कारण क्षेत्र के वादकारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तहसील में आए हुए वादकारी अपने मुकदमों की पैरवी के बिना ही वापस चले जा रहे हैं। जिसके कारण वादकारी काफी परेशान हैं। मड़ियाहूं तहसील में 15 से 25 किलोमीटर का सफर कर वादकारी अपने मुकदमे की पैरवी करवाने के लिए वकीलों के पास आते हैं। लेकिन तहसील में पहुंचते ही जब पता चलता है कि सभी वकील धरना पर बैठे हैं तो वह निराश होकर धरना स्थल पर वकीलों का चक्कर लगाते रहते हैं। लेकिन वकील अपने साथी अधिवक्ता को न्याय दिलाने के लिए वादकारियों को भी दरकिनार करते जा रहे हैं। शुक्रवार को वकीलों का तीसरा दिन लगातार धरना चल रहा है। जिससे तहसील की हालत बद से बदतर होती जा रही है। वादकारियों एवं किसानों को समझ में नहीं आ रहा है कि अपनी परेशानी अब किससे कहने जाया जाएं। फिलहाल यह धरना 11:00 से 2:00 तक लगातार चलता है उसके बाद ही वादकारियों की सुविधा के लिए वकील मिलते हैं।