जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के अधिवक्ता अपने साथी अधिवक्ता पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने के मामले में कड़ाके की ठंड के बावजूद तीसरे दिन एसडीएम कोर्ट के सामने धरना अनवरत जारी किए हुए हैं।
बता दें कि तहसील के बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के ऊपर एक महिला ने मारपीट और गाली गलौज का मुकदमा नेवढ़िया थाना में दर्ज कराई है। फर्जी मुकदमा दर्ज होने की बात 1 माह पूर्व जैसे ही अधिवक्ता को पता चला, तुरंत अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं राजेंद्र कुमार सिंह से मिलकर जांच कर तब कारवाई की गुजारिश किया। लेकिन पुलिस अपने मनमाने तरीके से फर्जी मुकदमा का चार्जशीट आगे बढ़ाती रही। जिसके कारण नाराज अधिवक्ताओं ने बुधवार से एसडीएम कोर्ट के सामने दरी बिछाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाते हुए धरना शुरू कर दिया। अधिवक्ता कड़ाके की ठंड के बावजूद शुक्रवार को तीसरे दिन धरना स्थल पर बैठकर पुलिस विरोधी नारे लगाते रहे। इस मौके पर राकेश कुमार गौतम, बृजेश कुमार मिश्रा, इंद्रजीत भारती, अभय राज सिंह, वंश राज मिश्रा, मोहन लाल यादव, चंद्रेश यादव, के के सिंह, महामंत्री गुलाब दुबे, बार अध्यक्ष चंद्र प्रकाश दुबे सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
Home / Latest / जौनपुर। फर्जी मुकदमा दर्ज करने के मामले को लेकर तीसरे दिन अधिवक्ताओं का धरना तहसील में जारी