Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। जमीनी विवाद को लेकर थानागद्दी चौकी के सामने दिया धरना, मशक्कत के बाद खुला जाम

जौनपुर। जमीनी विवाद को लेकर थानागद्दी चौकी के सामने दिया धरना, मशक्कत के बाद खुला जाम

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी पुलिस चौकी के सामने केराकत जलालपुर मार्ग पर जमीनी विवाद को लेकर पीड़ितों ने हंगामा करते हुए महिलाओं के साथ सड़क पर बैठ गए बड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर प्रशासन ने महिलाओं का धरना समाप्त करवाया। लेकिन पुलिस ने सड़क जाम करने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थानागद्दी बाजार में नाऊपुर निवासी नागेंद्र विश्वकर्मा 40 साल से दुकान चलाते है। पड़ोस में रहने वाले पप्पू ने अपने जमीन में दुकान होने का दावा करते हुए जबरदस्ती एक सप्ताह पहले ताला लगा दिया। एक दिन पूर्व सूचना पाकर मौके पर पहुँचे नागेंद्र ने पुलिस बल के साथ ताले को खुलवा दिया। रात में पप्पू के द्वारा दुकान में फिर ताला जड़ दिया गया। इसकी जानकरी नागेंद्र ने पुनः स्थानीय पुलिस चौकी को दी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर आए। पप्पू को समझाया की दुकान नागेंद्र विश्वकर्मा की है। लेकिन वह नही माना और ताला बंद करने की जिद पर अड़ा रहा। झगड़े की अंदेशा से पुलिस दोनो पक्षों को चौकी पर ले आयी। पप्पू के पक्ष में महिलाओ का झुंड चौकी पर आ गया। देखते ही देखते केराकत जलालपुर मुख्य मार्ग पर पुलिस चौकी के सामने भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आवागमन ठप्प कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम चंद्रप्रकाश पाठक व पीएससी बल भी पहुँच गया। एसडीएम केराकत ने पप्पू को समझाया की दुकान के लिए विवाद ना करे यदि कोई समस्या है तो आप कोर्ट जाए। समझाने पर महिलाएं मान गयी और वापस घर लौट गई।घण्टो की मशक्कत के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बवाल करने वाले सात लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली भेंज दिया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!