जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय नैपुरा के बगल मैदान पर इन पीएल क्रिकेट टीम का फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय ने फीता काटकर किया ।
फाइनल के तीन मैच चन्दवक व विजयी पुर के बीच 6 ओवर का खेला जाना था जिसमे लगातार दो मैच जीतकर चन्दवक ने शील्ड पर कब्जा कर लिया और 7500 का नकद इनाम भी जीत लिया। टॉस जीत कर चन्दवक ने बल्लेबाजी हेतु विजयी पुर को आमंत्रित किया जिसमें प्रथम मैच में विजयीपुर ने छः ओवर में 49 रन बनाए उसके जवाब में चन्दवक की टीम ने छः ओवर में 50 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीत लिया ।सेकेंड राउंड में विजयी पुर ने 46 रन बनाए जिसे चन्दवक के खिलाड़ियों ने 50 रन बनाकर चार विकेट से जीत लिया दोनों मैच जीतकर वह शील्ड व 7500 रुपये नकद लेकर टीम कप्तान वृजेश प्रथम खुश नजर आए वही परविजयी पुर कप्तान शनि दूसरे नम्बर पर रहे जिसे 3500 रुपये से सन्तोष करना पड़ा। हजारो की भीड़ में चंदवक की टीम अव्वल रही। टीम में अंपायर की भूमिका में नितिन राय एवम राहुल मौर्य रहे ।
इस अवसर पर चुनमून राय, रामनेत यादव, सत्यनारायन यादव, मनीश राय, अखिलेश यादव, नीतिनराय, रोहित राय, नीरज राय सन्तोष राय आदि लोग रहे। क्रिकेट टीम के आयोजक मनीष राय ने सभी आये हुए आगन्तुको का आभार जताया ।
Home / Latest / जौनपुर। चन्दवक ने विजयीपुर को हराकर फाइनल मैच जीता, पूर्व मंत्री जगदीश नारायन ने क्रिकेट मैच किया उद्घाटन