जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के ब्राम्हणपुर बरखण्डी गाँव स्थित राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर बुधवार की शाम कार एवं बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक व कार सवार सहित महिला सहित कुल पांच लोग घायल हो गए। सुचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार एक को मृत घोषित कर दिया। बक्शा थाना क्षेत्र के कौली गाँव निवासी 30 वर्षीय भारत एवं 28 वर्षीय मनोज कुमार बाइक से मई की तरफ गए थे। वहां से वापस आते समय हाइवे पर पहुँचे ही थे तभी जौनपुर से सुल्तानपुर की तरफ जा रही कार से सीधे टक्कर हो गई। कार में सवार प्रतापगढ़ जनपद के आजादनगर निवासी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ. परवेज 55 वर्ष उनकी पत्नी नाहिर 50 वर्ष व कार में सवार 60 वर्षीय अरसीद जाफरी किसी कार्य से जौनपुर आये थे वापस जाते समय घटनास्थल पर सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना भीषण था की कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह चिपक गया बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह व उपनिरीक्षक सुनील तिवारी घायलों को बक्शा सीएचसी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक डॉ. G k सिंह, डॉ. मनीष सोनकर ने कौली निवासी मनोज को मृत घोषित कर दिया। जबकि गम्भीर रूप से घायल बाइक सवार भारत व कार सवार डॉ. परवेज को बेहतर उपचार हेतु जिलाअस्पताल रिफर कर दिया। पुलिस वाहनों तथा मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।