जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के कोढ़ा गांव की प्रसूता पीड़ित महिला ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र देकर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है।
बता दें कि बीते एक जनवरी को कोढ़ा निवासी उर्मिला सरोज अपनी प्रसूता बहू को लेकर निकामुद्दीनपुर नया पावर हाउस के पास झोलाछाप डॉ. राम जी पटेल एवं उनकी पत्नी पुष्पा पटेल के पास पेट में दर्द होने पर इलाज के लिए गई। आरोप है कि डॉक्टर की पत्नी पुष्पा पटेल ने धन उगाही के लिए बहू की डिलवरी दर्द बताते हुए कही कि बच्चे को तुरंत पैदा नहीं करवाया गया तो जच्चा-बच्चा दोनों को खतरा होगा। जिसके बाद पुष्पा पटेल ने प्रसूता का इलाज नार्मल डिलवरी बताकर कहती हुई बहू के पेट को दबाकर पेट में ही बच्चे को मार डाली, थोड़ी देर में जब उसकी हालत गंभीर हो गई तो उसे गंभीरावस्था में दूसरे डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा जहां प्रसूता को ऑपरेशन द्वारा मृत बच्चा पैदा हुआ। उसके बाद पीड़ित परिवार ने मछलीशहर कोतवाली में तहरीर दिया लेकिन जांच के नाम पर पुलिस कई घंटे तक कोतवाली में गुमराह करती रही और बच्चे का अंतिम संस्कार कर देने की बात कही, लेकिन परिजनों ने बच्चे को मिट्टी में गाड़ दिया है अब परिजन अधिकारियों के पास झोलाछाप डॉक्टर एवं उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए दौड़ लगा रहे हैं।
Home / Latest / जौनपुर। झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की हुई मौत, पीड़ित मुकदमा दर्ज कराने के लिए लगा रहे दौड़