जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के ऊदपुर गेल्हवा निवासी अधिवक्ता सेवालाल पाल के प्रकरण में घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न होने से नाराज अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को थाना परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया। आरोप है कि पुलिस जान बूझ कर पीड़ित का मुकदमा दर्ज करने में हीला हवाली कर रही है। अधिवक्ता संघ ने थाना परिसर से बाहर निकल कर हंगामा करने लगे। लोगों ने मांग किया है कि यदि साथी के मामले में केस दर्ज नही हुआ तो आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। हंगामा करने वालों में ज्ञानेन्द्र सिंह, राजेन्द्र तिवारी, पीटर सिंह, सेवालाल पाल, देवेंद्र शर्मा मौजूद रहे। घटना 9 जनवरी 10.30 बजे रात की है! गाँव के जटाशंकर ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी भारत, यदुबीर, सुरेन्द्र, प्रदीप, जय कुमार, विनय कुमार, अजय कुमार, कल्पनाथ ने एक राय होकर उनकी पाही पर चढ़ आए। गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।उन्होंने जब ऐसा करने से मना किया तो वह लोग उनकी तथा उनके परिवार की रिहायसी एवं पशुओं के छप्पर में तेल डालकर आग लगा कर भाग गये। वह आग पर काबू पाने के लिए गुहार कर रहे थे कि उनका चार छप्पर जल गया। उसमें बांधी गयी भैंस बुरी तरह झुलस गयी। पुरानी रंजिशवश घटना को अंजाम दिया गया है।