जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के श्री राम महाविद्यालय आदमपुर निगोह के प्रांगण में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की आने की हरी झंडी एसडीएम मड़ियाहूं संजय मिश्रा ने परमिशन देकर कर दिया है। परमिशन जैसे ही मिला बरसठी इंस्पेक्टर श्यामदास वर्मा अपने फोर्स के साथ श्री राम महाविद्यालय के प्रांगण में हेलीपैड स्थल, कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और मल्हनी के विधायक लकी यादव से प्रोटोकॉल के संबंध में पूछताछ किया।
बता दें कि मंगलवार को श्री राम जानकी महाविद्यालय के प्रांगण में पूर्व मंत्री एवं सांसद स्वर्गीय पारसनाथ के प्रथम जयंती अवसर पर वर्तमान मल्हनी के विधायक एवं उनके सुपुत्र लकी यादव ने कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जहां पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव जयंती समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। गिरजा शंकर इंटर कॉलेज के प्रांगण में उनकी हेलीपैड बनाई गई है। जहां से 12 बजे हेलीकॉप्टर से उतरकर श्री राम डिग्री कॉलेज के आफिस कार्यालय में पहुंचकर स्वर्गीय पारसनाथ यादव के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। उसके बाद खेल मैदान में बने 400*180 फीट के मंच पर पहुंचकर जयंती समारोह के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव स्व.पारसनाथ के पत्नी स्वर्गीय हीरावती देवी के आदम कद प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित करेंगे। फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री के आने की तैयारी में पूरे खेल मैदान से लेकर श्री राम जानकी महाविद्यालय तक बैरिकेडिंग का काम तेजी के साथ चल रहा है आम लोगों को आने के लिए दो रास्ते बनाए गए हैं जहां से कार्यक्रम स्थल में गांव के लोग भाग ले सकेंगे जबकि वीआईपी लोगों का रास्ता निगोह की तरफ से विद्यालय की तरफ जाने वाली सड़क से होगी। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर विधायक लकी यादव द्वारा पास जारी होगी जो कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। मीडिया कर्मियों को भी विधायक द्वारा ही पास देने की बात कही गई है। बिना अनुमति पास के कोई भी व्यक्ति कार्यक्रम स्थल के प्रांगण में नहीं पहुंच पाएगा। कार्यक्रम स्थल पर बरसठी थानाध्यक्ष के द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के अलावा महिला सिपाही भी लगाने की का आश्वासन दिया गया है। विधायक लकी यादव का माना जाए तो कार्यक्रम स्थल पर केवल पूर्व मंत्री स्वर्गीय पारसनाथ यादव का जयंती मनाई जाएगी कोई भी जनसभा संबोधित नहीं किया जाएगा लेकिन भारी भरकम मंच स्थल बनाए जाने से ही अनुमान लगाया जाता है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जनसभा को भी संबोधित करेंगे और 2022 के विधानसभा चुनाव की भी यहीं से घोषणा करेंगे।
Home / Latest / जौनपुर। पूर्व मुख्यमंत्री को मिली हरी झंडी,12 को आएगें अखिलेश स्व. पारस के जयंती समारोह में होगे शामिल