जौनपुर। रामपुर बिकास खण्ड के सिधवन गावँ के ग्राम प्रधान व कर्मचारियों की मिलीभगत से आवास में घपलेबाज का मामला प्रकाश में आया है। जिला पंचायत सदस्य बबलू अहीर द्वारा कराए गए जांच में अनियमितता पाई गई थी। दशरथ कुमार बबलू अहीर ने जिलाधिकारी जौनपुर व परियोजना निदेशक ग्राम विकास विभाग को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था ग्राम सभा के कार्यों में अनियमितता हुई है। सरकारी कर्मचारी व ग्राम प्रधान ने मिलकर फर्जी ढंग से आवास का पैसा निकाल लिया है। जिलाधिकारी महोदय ने जांच टीम गठित किया था जांच में पाया गया कि ओंकारनाथ सरोज पुत्र शिवनंदन सरोज अनुसूचित जाति के हैं।इनका नाम सेक सूची में अंकित है और आवास सूची में इनका आवास बना हुआ प्रदर्शित हो रहा है। इनके आवास का पैसा ओंकार नाथ मिश्रा के खाते में भेज कर निकाल लिया गया।ऐसा ही मामला गांव के ही राजकुमार पुत्र कमला सरोज व नंदलाल दुबे रामखेलावन दुबे के नाम का आवास सूची में बना हुआ दिख रहा है। लेकिन इनका पैसा दूसरों के खाते में ट्रांसफर करके निकाल लिया गया। इस फर्जीवाड़े में ग्राम प्रधान एवं सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से गांव में ही सामुदायिक शौचालय गाइडलाइन के अनुसार न बनकर गांव के एक निजी ब्यक्ति की जमीन पर बना है। जांच मेंअनियमितता पाएं जाने पर उक्त धन की रिकवरी कर पात्र लोगों को दिए जाने का आदेश दिया गया है।