जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मोकलपुर के बाबागंज गांव में चार माह पूर्व से दो प्रधानों के बीच विवादित जमीन का पैमाइश होने पर विवाद का पटाक्षेप हो गया। अब गांव में सार्वजनिक शौचालय पार्क बनाने का रास्ता साफ हो गया है। बताया जाता है की शासन द्वारा मोकलपुर के बाबागंज गांव के लिए सार्वजनिक शौचालय और पार्क बनाने के लिए धन अवमुक्त हुआ था। इस सार्वजनिक जमीन पर दोनों काम होना था। पूर्व प्रधान राजेश कुमार जायसवाल ने यह कहते हुए रोक लगा दिया था कि यह मेरी जमीन है वर्तमान ग्राम प्रधान छोटे लाल विश्वकर्मा ने एसडीएम संजय मिश्रा को पैमाइश कराने की गुजारिश किया गुरुवार को एसडीएम के आदेश पर एडीओ पंचायत राकेश शुक्ला के अलावा राजस्व अधिकारी लेखपाल सुशील श्रीवास्तव, कानूनगो शशांक और मड़ियाहूं कोतवाल हरिनाथ भारती, एसएसआई घनश्याम शुक्ला फोर्स के साथ पहुंचकर मौके की पैमाइश कराकर मामले का पटाक्षेप किया। इसके बाद अब गांव सार्वजनिक शौचालय एवं पार्क से सुसज्जित होने का रास्ता साफ हो गया है।