जौनपुर। नेवढ़िया में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को रामनगर स्थिति पंडित श्यामलाल मेला मैदान में किया गया। खेलकूद का उद्घाटन सहायक विकास अधिकारी कृषि अजित कुमार सिंह ने किया। खेलकूद प्रतियोगिता में रामनगर विकास खण्ड के अलग अलग गावों से सैकड़ो की संख्या में बालक एवं बालिकाओं ने भाग लेकर अपने प्रतिभा को दिखाया। प्रतियोगिता का प्रारंभ 100 मीटर के दौड़ से शुरू हुआ जिसमें बालक वर्ग में चक इंग्लिश आलम सिंह गाँव के सचिन राजभर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में तलासपुर गाँव की काजल धीवर ने बाजी मारी। दूसरा दौड़ 400 मीटर का हुआ जिसमें बालक वर्ग में दौड़ी गाँव के अभिषेक यादव ने बाजी मारी।वही बालिका वर्ग में रायपुर की अंतिमा मौर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में 1500 मीटर के दौड़ में कसियाव गाँव के रोहित पाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। 3000 मीटर दौड़ में होरैया गाँव के मनोज यादव ने प्राप्त किया। इसी क्रम में आगे कबड्डी में बालक वर्ग में मुस्तफाबाद गाँव की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना पंचम लहराया और बालिका वर्ग कबड्डी में तलासपुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।वही बॉलीबॉल खेल में बराईकला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।खेलकूद प्रतियोगिता का समापन ग्राम विकास अधिकारी अरुण यादव ने किया और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। खेल के रेफरी विजयशंकर यादव व कुँवर सिद्धार्थ कुमार, सुजीत पटेल,धर्मेंद्र मौर्य रहे। कार्यक्रम के व्यवस्थापक बी.ओ दिलीप कुमार, त्रिलोकीनाथ मिश्र,आदि रहे।