जौनपुर। जिले में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव के नेतृत्व में किसानों के तीन बिल पर यूनियन के कार्यकर्ता तेजी के साथ गांव गांव में घूमकर जन जागरूकता फैलाने का काम किसानों में तेजी से कर रहे हैं।
जिसमें मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के नरायनपुर ग्रामसभा में तहसील महामंत्री कमलेश गौतम व ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुमार द्वारा किसान को प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के संबंध में लाए गए बिल के बारे में बता कर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान किसानों के नेताओं ने कहा कि किसान बिल पूजी पतियों की बिल है इससे किसान पूजीपतियों का गुलाम हो जाएगा। इस बिल का विरोध अगर सही समय पर नहीं करते रहेंगे तो आने वाला समय हम किसानों के लिए मुसीबत लाएगा और अपने ही खेतों में गुलाम बनकर रह जाएंगे। इस मौके पर सूरज, आशीष, विशाल, प्रदुम, आजाद, अजीत कुमार , श्रवण कुमार, सोमनाथ, उर्मिला, इरावती, प्रेमा, शीला, शकुंतला रीता, अमृता, निर्मला, सुभावती, शीला, सामा, लालती, प्यारी देवी महिला पुरुष किसान उपस्थित रहे।