जौनपर। खुटहन में पत्रकार से दुर्ब्यवहार करने का खामियाजा स्थानीय थाने पर तैनात एक एसएसआई को झेलना पड़ गया। गुरुवार की देर रात पुलिस अधीक्षक ने उसका ट्रान्सफर मछलीशहर थाने में कर दिया। कप्तान के द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही पर पत्रकारों ने प्रसन्नता जाहिर किया है।
बता दें कि बीते 25 दिसंबर को एक गांव में कराये जा रहे निर्माण कार्य के बीच उठे विवाद को लेकर एक पत्रकार वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोपाल तिवारी से जानकारी मांग रहा था। वर्दी के रौब में उन्होंने पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार कर दिया। जिसकी जानकारी होते ही शाहगंज तहसील संघ के सभी पत्रकार आक्रोशित हो कर सीओ कार्यालय का घेराव कर दिया। वहां से मिले आश्वासन के बाद भी कार्यवाही में विलंब देख बुधवार को पत्रकारों ने पुलिस राजकरन नैय्यर से मुलाकात कर शिकायत किया। जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने आरोपित दरोगा को अन्यत्र ट्रांसफ़र कर दिया।