Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। विद्युत तार की चपेट में आयी तीन नीलगायों की दर्दनाक मौत

जौनपुर। विद्युत तार की चपेट में आयी तीन नीलगायों की दर्दनाक मौत

जौनपुर। शाहमऊ गांव में बुधवार की रात खेत में करेंट की चपेट में आने से तीन नीलगायों की मौत हो गई। खेत में नंगे तार से बाड़ बनाकर दौड़ाई गई बिजली हादसे का कारण बनी। पुलिस घटना से अनभिज्ञता जता रही है।
विकास खंड के अधिकतर गांवों में जंगली सूकरों और बेसहारा मवेशियों से फसलों की सुरक्षा को बड़ी संख्या में किसानों ने अपने खेतों को नंगे तार से बाड़ बनाकर घेर रखा है। रात में वे तार में करेंट दौड़ा देते हैं। उक्त गांव में एक किसान के ऐसे ही खेत में गुरुवार की सुबह शौच को जा रहे ग्रामीणों की नजर करेंट से झुलसकर मृत तीन नीलगायों के शव पर पड़ी। उनके शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। खेत मालिक ने आनन-फानन में वहीं गड्ढा खोदकर मृत नीलगायों को दफन कर दिया। घटना के बारे में पूछने पर स्थानीय पुलिस ने कहा कि किसी ने भी ऐसे किसी हादसे की लिखित या मौखिक सूचना नहीं दी है। खेतों में नंगे तार से बनाए गए बाड़ में करेंट दौड़ाने से बेसहारा मवेशियों, नीलगायों व जंगली सूकरों से फसलों की सुरक्षा भले ही हो रही हो, लेकिन किसी दिन किसी बड़े हादसे की संभावना से इन्कार भी नहीं किया जा सकता। शायद कोई बड़ी दुर्घटना के बाद ही जिला प्रशासन व पुलिस महकमा हरकत में आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!