जौनपुर। खुटहन थाने पर तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक के द्वारा एक पत्रकार के साथ किए गए दुर्ब्यवहार के दो दिन बाद भी कार्यवाही न होने से आक्रोशित पत्रकार सोमवार को क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कार्यालय का घेराव कर पत्रक सौपा। वहीं सीओ की गैरमौजूदगी के चलते पत्रक कार्यलय मे दिया गया।
पत्रक में क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार से मांग की गई है कि दोषी एसआई गोपाल तिवारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए स्थानांतरण की मांग की गई। कहा गया है कि यदि तीन दिन के अंदर स्थानांतरित नहीं किये गये तो पत्रकार ब्लाक, तहसील समेत जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन को बाध्य होगें। इस दौरान जौनपुर पत्रकार संध, श्रमजीवी पत्रकार संध, भारतीय पत्रकार संघ, क्रान्तिकारी पत्रकार संघ समेत सभी संगठनों से जुड़े शाहगंज, खुटहन, सरपतहा एवं खेतासराय के पत्रकार मौजूद रहे।