जौनपुर। जफराबाद – सुल्तानपुर के बीच रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णा नगर से पश्चिम मानव रहित रेलवे क्रासिंग बबुरा के पास बीती रात रेल टूटने के बाद भी पूरी रात ट्रेन गुजरती रही। सुबह कीमैन दूधनाथ पेट्रोलिंग के दौरान टूटी रेल देख कर सकते में आ गया। उसने घटना की सूचना तत्काल सीनियर सेक्शन इंजीनियर मनोज केशरी को दिया। सूचना मिलते ही सेक्शन इंजीनियर लावलश्कर के साथ मौके पर पहुँच गये। उन्होंने रेल कर्मियों से तत्काल रेल ठीक करवाया! 12.30 बजे दोपहर तक गाड़ियां कासन पर चलाई गयी। स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि टूटी हुई रेल के दौरान चार अप मालगाड़ी वाराणसी से सुल्तानपुर की तरफ जा चुकी थीं। गौरतलब है कि वरिष्ठ इंजीनियर मनोज कुमार ने दावा किया है कि जफराबाद से कोईरीपुर तक 45 ट्रैकमैन रात ग्यारह बजे से सुबह सात बजे तक रेल सुरक्षा को मद्देनजर पेट्रोलिंग करते हैं। अच्छा हुआ कि कोई पैसैंजर ट्रेन नहीं संचालित है, अन्यथा भारी दुर्घटना हो सकती थी।