मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)। क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह ने मुगराबादशाहपुर थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों ने उन्हे सशस्त्र सलामी भी दी। निरीक्षण के पश्चात क्षेत्राधिकारी श्री सिंह ने पुलिस कर्मचारियों के साथ एक बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण का आश्वासन भी दिया।
क्षेत्राधिकारी श्री सिंह ने थाने में आपदा प्रबंधन से संबंधित सामग्री की भी जांच करते हुए उपकरणों की उपयोगिता की जानकारी पुलिस कर्मियों को दी। क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने मुंगराबादशाहपुर थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीओ ने थाने में रखे अभिलेखो की जांच करते हुए थाने के अधिकारी व पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने साफ सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने थाने के मालखाना में रखे शस्त्रों के रख रखाव, बैरिक , मेश, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, आदि का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मचारियों से शस्त्रों की जानकारी लेते हुए शस्त्रों की हैंडलिंग करवाकर, आंसू गैस, प्लास्टिक प्लेट का डेमो भी कराया। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों से सभी रजिस्टर में अंकित अपराधों पर होने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह, एसएसआई मनोज पांडेय, एसआई नंदकिशोर शुक्ला, हेड कां० गुलाब सिंह यादव, कां. मनीष चौधरी, कां. शुभम शुक्ला ,कां. समर यादव, कां. रमेश यादव ,हेड का. इंद्रदेव सिंह, मुन्शी शहजाद, व कांस्टेबल दीपिका श्रीवास्तव समेत पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।