जौनपुर।पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर के निर्देशन में वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम पुलिस ने गश्त के दौरान शनिवार सुबह क्षेत्र के मारिकपुर नहर के पास से मुखबिर की सूचना पर चार चोरी की बाइक ,तमंचे, कारतूस व चाकू संग तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह एस.आई. अजय प्रकाश पांडेय,विभूति नारायण राय व हमराहियों संग शनिवार रात गश्त कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि मारिकपुर नहर के पास कुछ अपराधी अपराध घटित करने के फिराक में है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर तीन को दबोच लिया । पूछताछ में तीनों ने अपना नाम महबूब अली पुत्र जमुई निवासी विक्रमपुर,थाना सैदपुर, गाजीपुर, प्रिंस यादव पुत्र रामचंद्र निवासी भैरोभानपुर, थाना खानपुर, गाजीपुर व समीर पुत्र नसीम निवासी जमीरपुर थाना तरवा,आजमगढ़ बताया।पुलिस ने उनके पास से चार चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद किया। तीनों आरोपियों के ऊपर चंदवक सहित विभिन्न थानों में दर्जनभर मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया ।