जौनपुर। बरसठी विकास खण्ड के बारीगॉव स्तिथ साधन सहकारी समिति लिमिटेड पर शनिवार को तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह ने धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया उन्होंने धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया इस दौरान क्रय केंद्र पर मौजूद किसानों से उनकी समस्याओं और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकरी लेने के साथ ही अभिलेखों की जांच की इस दौरान क्रय केंद्र पर मौजूद किसानों ने धान क्रय धीमी गति से किए जाने का आरोप लगया तो कुछ ने धान नही खरीदे जाने की शिकायत किया किसान अजय मिश्र ने समिति पर समय से खाद न मिलने की शिकायत किया व किसान नीरज यादव, राधेश्याम मौर्य, अनिल, श्यामबिहारी ने आवारा पशुओं द्वारा फसल चौपट होने की शिकायत करते हुए अस्थाई गौशाला निर्माण करवाने की मांग करने पर तहसीलदार ने लेखपाल को निर्देशित किया कि गावों में खाली पड़ी सार्वजनिक व बंजर जमीन को देख कर जल्द अवगत कराएं इसके साथ ही किसानो को भी हिदायत दी कि सांड, बछड़ा ने कोई न छोड़े अन्यथा पशु क्रूरता अधिनियम में कार्यवाही की जाएगी उन्होंने प्राभरी सचिव राजेन्द्र प्रसाद तिवारी से किसानों द्वारा किए शिकायत के सम्बंध में और किसानों का धान क्रय करने का निर्देश देने के साथ ही चेताया कि धान क्रय केंद्र पर अनिमियता मिली तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी इस दौरान दो दर्जन से अधिक किसान मौजूद रहे।