जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर बाईपास के से मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को मेडिकल मुरैना के बाद जेल भेज दिया है बताया जाता है कि अनिल कुमार प्रजापति उर्फ कल्लू पुत्र रामलाल निवासी मलिकानपुर हफ्ते भर पूर्व गांव के ही अपने सगे रिश्तेदार की लड़की को अपहरण कर लिया था जिसकी मुकदमा मड़ियाओं कोतवाली में पुलिस ने दर्ज किया था आरोपी की तलाश सरगर्मी के साथ हो रही थी मुखबिर से सूचना मिलने के बाद सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार कांस्टेबल सूरज सोनकर उमेश कुमार अवनीश कुमार शिवपुर बाईपास पर सुबह शुक्रवार को 10:00 बजे पहुंचे तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे कोतवाली लाई और आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद मेडिकल मुआयना कराने के बाद जेल भेज दिया।