शीतला प्रसाद सरोज
जौनपर। सांसद बीपी सरोज ने कहा कि स्वजातीय भाइयों से आशा करता हूं कि वे चाहे वे किसी भी राजनैतिक दल में रहें, लेकिन समाज की एकता व उसके उत्थान की बात जहां आए, वहां सब इकट्ठा हो जाएं।
पासी समाज की ओर से जौनपर के मडियाहूं बाजार स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज मैदान पर ‘महाराजा बिजली पासी जयंती समारोह’ का अयोजन किया गया।
“मड़ियाहूं में महाराजा बिजली पासी जयंती समारोह का हुआ अयोजन”
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बीपी सरोज ने महाराजा बिजली पासी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कहा कि महाराजा बिजली पासी लखनऊ के बिजनौर गढ़ के राजा थे, जो 12 सदी के अंत में अवध के एक बड़े भू-भाग पर राज्य स्थापित किया। उन्होंने कहा कि मडियाहूं विधानसभा क्षेत्र में लगभग 35 हजार पासी हैं, जो इकट्ठा होकर एक बड़ी ताकत के रूप में अपनी उपस्थित का एहसास करा सकते हैं। कार्यक्रम में शामिल लोगों का उन्होंने आह्वान किया कि आप चाहे जैसे भी हों, लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा देने का कार्य जरूर करें। क्योंकि बिना शिक्षा के समाज का विकास संभव नहीं है। शिक्षा से ही विकास का हर दरवाजा खुलता है। पासी समाज के उत्पीड़न की बढ़ रही घटनाओं का संज्ञान लेकर कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर तैनात मडियाहूं पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में पासी समाज का उत्पीड़न अगर बंद नहीं हुआ तो संबंधित पुलिस अपना बोरिया-बिस्तर बांधकर तैयार रहे। श्री सरोज ने कहा कि पासी समाज की भलाई के लिए जो भी संभव है, वह अपने स्तर से कर रहे हैं। यहां तक कि जौनपर, भदोही, वाराणसी और प्रतापगढ़ जिले के समाज के लोग जब काम लेकर मेरे पास आते हैं तो उन्हें भी सहयोग देने का कार्य करता हूं। कार्यक्रम का संचालन धनुषधारी आशीष सरोज ने किया तथा आभार आयोजक आनंद सरोज ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डिंपल सरोज, प्रेम प्रकाश पासी, कुलदीप सरोज, मिथिलेश सरोज, अमित सरोज, शिवम सरोज, शशि पासी, राजेश सरोज, मनीष सरोज, रोहित सरोज सहितबड़ी संख्या में पासी समाज के लोग उपस्थित थे।