जौनपुर। मीरगंज थाने की पुलिस द्वारा तहसील अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार किये जाने के कारण साथियों में आक्रोश है। अधिवक्ताओं ने आकस्मिक बैठक कर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।
मीरगंज थाना क्षेत्र के अलापुर गांव निवासी तहसील अधिवक्ता रामचंद्र यादव का आरोप था कि भूमि सम्बंधी विवाद में विपक्षियों से मिलकर मीरगंज थाने के हल्का पुलिस नौशाद अहमद द्वारा अपमानित किया गया और पांच हजार रुपये की मांग की गई।इसके साथ ही फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी गई।अधिवक्ता की शिकायत पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की आकस्मिक बैठक बुलाई गई।जिसमें अधिवक्ताओं ने सम्बंधित पुलिस कर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की मांग की।मांगों से सम्बंधित ज्ञापन अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह को दिया।बैठक में महामंत्री अजय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रेम चंद्र विश्वकर्मा, जगद्म्बा प्रसाद मिश्र, सुरेन्द्र मणि शुक्ला, आर पी सिंह, सरजू प्रसाद विन्द,इंदू प्रकाश सिंह, हरिनायक तिवारी आदि उपस्थित थे।
Home / Latest / जौनपुर। पुलिस द्वारा अधिवक्ता से दुर्व्यवहार के कारण वकीलो में आक्रोश, वकील रहे न्यायिक कार्य से विरत