जौनपुर। रामनगर विकासखंड के बराई कला गांव में “जौनपुर पौधशाला नर्सरी” का बुधवार की दोपहर जिला विकास अधिकारी वी पी सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पौधशाला के प्रबंधक फुजैल अहमद खान ने बारी बारी से नर्सरी में लगे सभी पौधों के गुण एवं दोषों को समझाते हुए पूरे नर्सरी का अवलोकन कराया। डीडीओ श्री सिंह ने “जौनपुर पौधशाला नर्सरी” का प्रशंसा करते हुए पौधशाला के प्रबंधक फूजैल अहमद खान के कार्यो कि प्रशंसा किया और कहा कि “जौनपुर पौधशाला नर्सरी” जैसा पूरे जिले में कोई नर्सरी नहीं है, जिसमें कई प्रजाति के पौधे हो। श्री सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि पौधों का हमारे जीवन में अहम रोल है। इससे जहां कार्बन डाइऑक्साइड भरपूर मात्रा में मिलता है वही लोगों का जीवन बचाने के लिए पेड़ पौधा ऑक्सीजन देने का भी काम करता है। इसलिए हर व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए। पौधशाला नर्सरी को संजोए रखने के लिए जिला विकास अधिकारी ने” जौनपुर पौधशाला नर्सरी” का भूरि भूरि प्रशंसा भी किया।