जौनपुर। रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार द्वारा कारोना वैक्सीनेशन की जानकारी डाक्टर, फर्मासिस्ट, एनम और आशा को दिया गया। चिकित्सा प्रभारी रामनगर डा. आलोक सिंह द्वारा बैठक कर जानकारी दी गयी।
बता दे की रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरॉना वैक्सीनेशन के बारे में मंगलवार को बैठक कराई गई। जिसमें कोरोना वैक्सीन के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। बताया गया कि कोरोना पीड़ित को और ग्रामीणों के बीच टीम के द्वारा वैक्सीनेशन किया जाना है। एक दिन मे एक टीम को कम से कम 100 टीकाकरण करना है। वैक्शीनेसन दौरान सुपर विजन के लिए अलग सुपरवाइजर होगे जो आप लोगो का सुपरवीजन करेंगे। इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में देना होगा। बैठक में नेवढ़िया इटाएं, जमालापुर के डाक्टर एवं फार्मासिस्ट शामिल रहे। इस मौके पर डा. राम चन्द्र पटेल एचईओ, डा. राजेंद्र विक्रम सिंह, डा. संजय डबल्यू एचओ, मॉनिटर दुर्गेश समेत क्षेत्रों की एनम उपस्थित रहीं।
Home / Latest / जौनपुर।कारोना वैक्सीनेशन की जानकारी के लिए हुई बैठक, रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुई बैठक