जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र स्थित गुलजारगंज बाजार में बीते दिन सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की शुक्रवार को इलाज के दौरान दोपहर में मौत हो गयी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते 15 दिसम्बर को रईया गुलजारगंज निवासी श्रीपति यादव (65)पुत्र स्व.बिहारी घर से साइकिल पर सवार होकर बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दिया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके सिर व पेट में गंभीर चोट लगी थी। जिसका इलाज बीएचयू बनारस में चल रहा था। शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।