जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के हरिद्वारी गांव की बेटी अपने ससुराल पक्ष के ऊपर दहेज में कार मांगने को लेकर प्रताड़ित करने, अश्लीलता करने और मारने पीटने का आरोप लगाकर पिता के द्वारा पति, सास, ससुर और देवर के ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराई है। बरसठी पुलिस गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करना शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार बरसठी थाना क्षेत्र के हरिद्वारी गांव निवासी कमरजहां पुत्री अब्दुल मजीद की शादी 8 मार्च 2018 को भदोही जनपद के गोपीगंज थाना अंतर्गत महुआरी जंगीगंज गांव निवासी जावेद अली पुत्र फकरूल्ला के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के 3 माह तक कमरजहां पत्नी धर्म निभाते हुए ससुराल पक्ष के लोगों की सेवा करती रही।लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज में कार की मांग को लेकर 3 माह बाद प्रताड़ित करने लगे। देवर परवेज आलम विवाहिता को बुरी निगाहों से देखते हुए अश्लील हरकत करता रहा। विवाहिता के पिता द्वारा काफी मान मनौवल एवं पंचायत के बाद भी ससुराल पक्ष के लोग नहीं माने। बताया कि 16 जुलाई 2020 को पति जावेद अली और देवर परवेज आलम मुझे लेकर हरद्वारी गांव की सरहद पर छोड़कर धमकी दिए की मामले को किसी को बताओगी तो घर से ही तीन तलाक दे दिया जाएगा।जिसके बाद विवाहिता कमरजहां का पिता बरसठी थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने गुरुवार को 498ए, 323, 504, 506, 354 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दिया।
Home / Latest / जौनपुर। दहेज में कार की मांग को लेकर विवाहिता ने दर्ज कराई मुकदमा, चार पर दर्ज हुआ मुकदमा