जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के लगधरपुर गाँव मे मंगलवार रात 8 बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो वर्गों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें एक पक्ष के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए भेजकर एक पक्ष के खिलाफ बलबा सहित मारपीट, तोड़फोड़ व जानलेवा हमला का मुकदमा पंजीकृत कर छः लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बीते 12 दिसंबर को लगधरपुर गांव में किसी बात को लेकर राजभर व पटेल बिरादरी के लोगों में कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई थी। पुलिस ने पटेल बिरादरी के पक्ष के तहरीर के आधार पर राजभर बिरादरी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत आवश्यक कार्यवाही कर रही थी। इसी रंजिश को लेकर पटेल बिरादरी के दर्जनों की संख्या में लोग मंगलवार रात लगभग आठ बजे अवधनारायण राजभर के घर जा पहुचे और दोनों पक्षों में कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई। आरोप है कि पटेल बिरादरी के लोगों द्वारा लाठी डंडे, रॉड से हमला करने से राजभर पक्ष के सात लोग विशाल 19 वर्ष, कांतिलाल 37 वर्ष, अवधनारायण 52 वर्ष, राजू 19 वर्ष, लक्ष्मण 24 वर्ष, किशन 17 वर्ष, सेवालाल 42 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस और सर्किल की सभी थाने की फोर्स मौके पर पहुचकर स्थिति को संभाली। सभी घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। डॉक्टरों ने प्रथम उपचार कर सभी घायलों की हालत गंभीर देख बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने अवधनारायण राजभर के लिखित तहरीर पर पटेल पक्ष के खिलाफ पुलिस ने बलबा सहित मारपीट, तोड़फोड़ व जानलेवा हमला की धारा 147, 148, 323, 504, 506, 308, 427,188 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर छः आरोपियों हरिश्याम पटेल, अखिलेश पटेल, अरविंद पटेल, कैलाशनाथ पटेल, अखिलेश, शुभम पटेल को गिरफ्तार कर बुधवार को चालान न्यायालय भेज दिया है।