जौनपुर। दुर्व्यवहार को लेकर केराकत कोतवाल विनय प्रकाश सिंह के निलंबन की मांग को लेकर भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रबिन्द्र द्विवेदी द्वारा किये गये धरने के मामले में केराकत पुलिस ने तीन नामजद सहित 23 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताते हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लेकर देश व्यापी रैली पर निकले भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रबिन्द्र द्विवेदी अपने टीम के साथ केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुर्तजाबाद में एक रैली में गत शनिवार को सायंकाल भाग लेने आ रहे थे कि कुसरना गांव के पास पुलिस स्कोर्ट वाहन से भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रबिन्द्र द्विवेदी की फार्चूनर कार टकरा गयी थी । जिसके फलस्वरूप स्कोर्ट सवार चार पुलिस कर्मी घायल हो गये थे। केराकत पुलिस ने इस मामले में फार्चूनर चालक लल्लन राम चरित्र पान्डेय के मुकदमा दर्ज गिरफ्तार कर चालान कर दिया था। रबिन्द्र द्विवेदी ने केराकत कोतवाल पर समिति के सभी पदाधिकारियों के दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए। रविवार को मुर्तजाबाद स्थित कार्यक्रम स्थल पर एक धरना देकर कोतवाल विनय प्रकाश सिंह के निलंबन की मांग किया था तथा पुलिस महानिदेशक, एडीजी वाराणसी, आईजी वाराणसी व एस पी जौनपुर से मेल करके कार्यवाही करने की मांग किया था। मुफ्तीगंज पुलिस चौकी के एक पुलिस कर्मी की तहरीर पर भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रबिन्द्र द्विवेदी, राहुल विश्वकर्मा राजेन्द्र विश्वकर्मा व 20 अज्ञात के खिलाफ शान्ति भंग करने, विधि विरुद्ध कार्य करने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन न करने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच मुफ्तीगंज पुलिस चौकी कमलेश कन्नौजिया द्वारा की जा रही है।
Home / Latest / जौनपुर। कोतवाल के खिलाफ धरना देने वाले एन्टी करप्सन टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 23 के खिलाफ मुकदमा दर्ज