जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के रायपुर दुर्गा देवी गांव में कार एवं बाइक में शुक्रवार को भीषण दुर्घटना में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।सूचना पर पहुंचे बरसठी थानाध्यक्ष श्याम दास वर्मा ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शनिवार की सुबह भेज दिया है।
बता दें कि शुक्रवार को दवा के लिए मड़ियाहूं जाते समय रायपुर दुर्गा देवी के पास विपरीत दिशा से आ रही कार ने टक्कर मार दिया था। टक्कर के दौरान महिला देवराजी देवी और उसका नाती संजय पटेल निवासी जरौटा थाना बरसठी गंभीर रूप से घायल हो गए था। पुलिस ने दोनों को उठाकर सीएचसी बरसठी में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर होने पर देवराजी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शनिवार की भोर में इलाज के दौरान देवराजी 55 पत्नी जोखूलाल पटेल की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष श्यामदास वर्मा ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतिका के पुत्र भैयालाल ने शनिवार को थाने पर पहुंचकर कार चालक पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया है तहरीर लेकर पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है।