जौनपुर। मड़ियाहूं थाना के टेकारडीह गांव में तेरहवीं खाकर लौट रहे किशोर की दूसरे किशोरों ने जमकर पिटाई कर दिया। पिटाई से किशोर गंभीर घायल हो गया जिसे उठाकर परिजनों ने रात में दवा इलाज कराने के बाद घर ले आए और शुक्रवार की सुबह कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।
बताया जाता है कि टेकारडीह गांव निवासी अमन 14 वर्ष पुत्र विजय प्रकाश पाल गांव के ही सीताराम के घर तेरहवीं कार्यक्रम में खाना खाकर बीती रात 8:00 बजे लौट रहा था बताया कि गांव का अजय, शिव, लकी, अज्जू समेत चार किशोर 8 वर्षीय अनिल पुत्र राजकुमार पाल की पिटाई कर रहे थे। अमन ने चारों किशोरों से कहा कि बच्चे को छोड़ दो वरना उसके मां से तुम लोगों का नाम बता दूंगा। जिसके बाद बच्चे की पिटाई छोड़कर चारों किशोरों ने अमन की जमकर लात घुसों एवं ईट पत्थरों से पिटाई कर दिया जिससे अमन के सिर समेत अन्य अंगों में काफी चोटे आई और मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इलाज कराया शुक्रवार की सुबह कोतवाली में आकर पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने किशोरों को पकड़कर कारवाई का आश्वासन दिया है।