जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी रोहित मिश्रा ने सुरेरी थाने के मुंशी पर पैसा न देने पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। वही पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई है।
जानकारी के अनुसार जगदीशपुर गांव निवासी रोहित मिश्रा 25 वर्ष पुत्र त्रिलोचन मिश्रा गुरुवार की दोपहर पड़ोसी से हुए विवाद की शिकायत को लेकर सुरेरी थाने पर पहुंचा। जहां कार्यालय में उपस्थित मुंशी सूर्यकांत पटेल उपस्थित थे पीड़ित युवक का आरोप है कि पीड़ित को ही कई घंटों तक थाने पर बैठाए रखा, वहीं कई घंटे बीतने के बाद पीड़ित से ही विपक्षी पर कार्रवाई करने के नाम पर पाँच हजार रुपये की मांग करने लगे। वही जब पीड़ित ने पैसा देने में असमर्थता जताई तो यह बात मुंशी सूर्यकांत पटेल को नागवार लगी और उन्होंने फरियादी की ही पट्टे से पिटाई कर दी। पुलिस की कार्य प्रणाली से असंतुष्ट फरियादी ने थाने पर तैनात मुंशी सूर्यकांत पटेल के तानाशाह रवैए की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी मुन्ना राम ने बताया कि मुंशी का ब्यवहार ठीक नही है अगर इस तरह का दुर्व्यवहार किया होगा तो जांच कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।