जौनपुर। सिकरारा जौनपुर प्रयागराज हाईवे पर सोमवार को टेकारी मोड़ के पास तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से ऑटो में सवार चालक सहित आठ लोग घायल हो गए जिनमे चार को गम्भीर हालत में पुलिस ने सदर अस्पताल भेजवाया।
जानकारी के अनुसार बक्शा क्षेत्र के बाबूपुर ( लखौआ) के उमेश यादव(42) सोमवार को अपने ऑटो रिक्शा में घर के छः सदस्यों को बैठाकर बेलवा (मड़ियाहूं) के एक रिश्तेदार के यहाँ रविवार को सम्पन्न शादी समारोह के बाद घर लौट रहे थे।रास्ते मे जमुआ की सुगना अपनी भतीजी निशा के साथ गुलजारगंज जाने के लिए लिफ्ट मांग कर ऑटो में बैठ गयी। लगभग 11 बजे पूर्वाह्न ऑटो टेकारी मोड़ से गुलजारगंज की ओर मुड़ रहा था कि जौनपुर से मछलीशहर की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया। अनियंत्रित बोलेरो बगल के खेत मे रखी लकड़ी में उलझ कर रुक गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। आस पास के लोग घायलों को ऑटो से बाहर निकाले। फोन पर सूचना पाकर घायलों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुँच गए।सूचना पर हमराहियों के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अमरेंद्र पाण्डेय ने गम्भीर रूप से घायल ऑटो चालक उमेश यादव(42) उनकी भतीजी पूजा(15), व भतीजे ऋषभ(18) तथा जमुआ निवासी सुगना(65) को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भेजवाया तथा निशा,अन्नू, साधना व प्रियांशू को स्थानीय डॉक्टर से प्राथमिक चिकित्सा दिलवाकर छोड़ दिया गया। पुलिस दुर्घटना ग्रस्त ऑटो व बोलेरो को चालक सहित थाने लाकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।