जौनपुर। सुरेरी थाना के जगदीशपुर निवासी कोटेदार कुसुम देवी के पति ने रामपुर थाने में तहरीर देकर जांच अधिकारी
एडीओ एजी श्रवण कुमार उपाध्याय के ऊपर जांच के नाम पर 10 हजार रूपए लेने का आरोप लगाकर कारवाई करने की मांग किया। बता दे कि जगदीशपुर निवासी कुसुम देवी गांव का कोटेदार है। ग्रामीणों ने दुकान पर राशन सही ढंग से नहीं देने का आरोप लगाकर डीएम को तहरीर दिया था। जिसकी जांच रामपुर विकासखंड के एडीओ एजी श्रवण कुमार उपाध्याय को मिला था। सोमवार को कोटेदार के पति विनोद कुमार मिश्रा ने जांच अधिकारी के ऊपर आरोप लगाया कि जांच के नाम पर एडीओ एजी ने 10 हजार रूपए की खर्च बताते हुए पैसे की मांग किया और रसीद देने की बात कही। 10 हजार देने के बाद न तो उन्हें रसीद मिला न ही पैसे मिला तो थाने में शिकायत की धमकी देने पर उसे 5 हजार वापस किया। अब कोटेदार को जांच खराब करने की धमकी एडीओ एजी द्वारा दिया जा रहा है।
Home / Latest / जौनपुर। कोटे की जांच में जांच अधिकारी द्वारा10हजार की मांग पड़ा महंगा, पीड़ित ने दिया थाने में तहरीर