जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के मनेछा स्थित मनाग पोखरा के पास रविवार को मनबढ़ युवकों के हमले से बचने के चक्कर में अनियंत्रित ऑटोरिक्शा सामने से आ रही कार से टकरा कर पलट गया। जिसमें सवार लगभग एक दर्जन दर्शनार्थी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चालक समेत कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। दर्शनार्थियों से भरी ऑटो गौसपुर से वापस लौट रही थी। खेतासराय चौराहा पर किसी बाइक से धक्का लगने पर बाइक चालक और ऑटोरिक्शा चालक में विवाद हो गया था बाइक चालक ने ऑटो चालक से समझ लेने की धमकी देते हुए आगे निकल गया। हबीब हास्पिटल के आगे मनाग पोखरे के पास बाइक सवार अपने साथियों को बुलाकर खड़ा था। ऑटो पहुंचे ही वहां पहले से खड़े युवकों ने ऑटो पर हमला करना चाहे तो बचाव के दौरान ऑटो असंतुलित होकर सड़क पर आ गया। तभी सामने से आ रही कार से टकरा कर ऑटोरिक्शा पलट गया। ऑटो में सवार सिद्दीकपुर निवासी चाँद 34 , कैलाशनाथ 50 , इनकी पत्नी तारा देवी 48व पुत्री सीमा16, शबनम 25 पत्नी पप्पू, संगीता 24 पत्नी लौह विश्कर्मा, निशा 20 गुप्ता पत्नी राजेश गुप्ता, हेमंत 34 पुत्र बबलू, सुनीता 17पुत्री कल्पना गुप्ता और चालक इबरार 37अहमद घायल हो गए। घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस ने जाम खत्म कराया।