जौनपुर। बरसठी थाना परिसर का एसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह द्वारा शनिवार अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसपी ग्रामीण द्वारा बड़े ही बारिकी से निरीक्षण करते देख कर्मियों में हड़कम्प मच गया।शनिवार को दोपहर एसपी ग्रामीण के बरसठी थाना पहुँचते ही सबसे पहले बन रहे नये बैरक, थाना की बाउंड्री वाल, मालखाना, भोजनालय कक्ष, तथा बिगड़े हुये नल के बारे में उन्होंने कहा जल्द ही बीडीओ को सूचित करके इसको सही करवाये, पुरुष तथा महिला शौचालय के लिये उत्तम ब्यवस्था रखने को कहा तथा रखे गये असलहे का बड़े ही बारीकी से एक-एक करके निरीक्षण किया और उसको चलवाकर जांच की जिसमे थाने पर मौजूद सिपाही रंजन राम यादव का 12 बोर पम्प एक्सल गन न चलने से एसपी ग्रामीण ने नाराजगी ब्यक्त की और 2010 की रखी एक्सपायरी दवा के बारे में काफी नाराजगी की और कहां की तुरंत इसको फेक दे और अब ऐसी गलती न हो। उक्त अधिकारी द्वारा बारीकी से निरीक्षण करते देख अधिकारियों एंव कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया, असलहे का निरीक्षण करने के बाद थाना में अभिलेखों व असलहों के रख रखाव का निरीक्षण करने के बाद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते देखे गए।असलहे एंव कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद अभिलेखों का बिन्दुवार निरीक्षण करते हुए लम्बित विवेचना के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद उसे हर हालत में समय सीमा के अंदर विवेचना पूर्ण करने का निर्देश दिए तथा महिला हेल्प डेस्क के रूम को चेंज करने के लिये कहाँ थाना का निरीक्षण करने के बाद एसपी ग्रामीण ने बरसठी थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम दास वर्मा सहित सहित सभी एसआई एवं कांस्टेबलों से क्षेत्र के बारे में एक एक करके जानकारी करने के बाद निर्देश दिया कि क्षेत्र में बारीकी से निगाहे रखे। इस दौरान सीओ राजेंद्र प्रसाद भी मौजूद रहे।