Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। उपजिलाधिकारी ने  लगाई चौपाल गांव वालों की सुनी समस्याएं

जौनपुर। उपजिलाधिकारी ने  लगाई चौपाल गांव वालों की सुनी समस्याएं

जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड में शुक्रवार की सुबह 11 बजे उपजिलाधिकारी केराकत ने ब्लाक के मुर्तजाबाद एवं पेसारा गांव के नव निर्मित मनरेगा पार्क में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी।इस अवसर पर उजिलाधिकारी ने बताया कि हमारे जिलाधिकारी महोदय ने प्रदेश में नई पहल करते हुए जिले के कुल 45 गांवों का चयन कर वहाँ मनरेगा के तहत निर्माण करवाने का निर्णय लिया है।यह पार्क जिम पाथवे तरह तरह के फूल पौधों एवं बैठने के लिए कुर्सी आदि से सुसज्जित रहेगा। जिससे गांव के बुजुर्ग बच्चे और नव युवकों को टहलने खेलने कूदने दौड़ने और कसरत करने के लिए कहि बाहर जाने की जरूरत नही होगी।यह ग्रामीणों के लिए सौभाग्य की बात है कि 45 गांवों में आपके भी गांव का चयन होगा। चौपाल में ग्रामीणों ने कहाकि यह पार्क अगर गांव के किनारे होने की वजह से समस्या होगी।वही जब पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक भी जमीनी विवाद नही है जिसपर उपजिलाधिकारी खुसी जाहिर की।गांव में 18 लोगों का वरासत न होने पर उपजिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए लेखपाल को एक सप्ताह के अंदर वरासत कराने का आदेश दिया।तथा ग्रामीणों से अपील किया कि आप लोग वरासत के लिए ऑन लाइन अपील करने के लिए कहा।उपस्थित लेखपाल उमेश यादव से कहा कि गांव के सभी सार्वजनिक मार्ग तालाब भीटा शमशान या सरकारी जमीन एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण मुक्त हो जाना चाहिए।वही ग्राम प्रधान पूनम राय से कहा कि आप गांव के प्रथम नागरिक होने की वजह से आपका कर्तब्य है कि आप राजस्व विभाग के कर्मचारियों का कार्य मे सहयोग करें और गांव में तीन बड़े तालाब में से दो का पट्टा हो गया है लेकिन एक तालाब अभी तक नही खोदा गया है जिसको ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत दस दिन में खोदवाने के लिए निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!