मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सतहरिया इंडस्ट्रीयल के पास शुक्रवार को ढाई बजे दिन में पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना प्रभारी ओम नारायन सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक पर लदे 18 गोवंश के साथ दो पशु तश्करो को पकड़ा गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ओम नारायन सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान मै स्वयं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर इंतजार करने लगा। इसी बीच एक ट्रक आती दिखी जो पुलिस जीप को टक्कर मारते हुए आगे भागने लगी शक होने पर पुलिस टीम द्वारा जीप से दौड़ाकर पकड़ा गया तो उसमें 18 गोवंश लदे हुए पाए गए।
ट्रक न 0 – UP 60 AT 0648 पर मौजूद दो पशु तश्कर को थाने पर लाकर जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो दोनों ने अपना नाम धर्मेंद्र चौहान पूत्र राम निवास ग्राम चौसा, थाना बक्सर, बिहार व मुन्ना नोनिया पुत्र जनार्दन ग्राम चौसा, थाना बक्सर बिहार होना बताया। उसने बताया की वह इन पशुओं को बिहार ले जा रहे थे। मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने पकड़े गए दोनों व्यक्ति के साथ ही एक फरार आरोपी वाहन मालिक ब्रिज भूषण तिवारी मुंगराबादशाहपुर जौनपुर के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर अन्य आवश्यक कार्यवाही की गई और बरामद गोवंश को ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया गया। इसमें एक आरोपी वाहन मालिक फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस टीम में एसएसआई मनोज पाण्डे, एसआई ब्रिज बिहारी सिंह, एसआई बृजेश गुप्त, कांस्टेबल पवन दुबे, सुनील यादव, संतोष, गया प्रसाद, जितेंद्र सिंह, शिव सिंह चालक, मनोज चौबे शामिल रहे।