मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। बीते दिनों क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र पर बढ़ते अपराध को देखते हुए थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह की अध्यक्षता में थाना परिसर में ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।
जिसमे नवागत थानाध्यक्ष श्री सिंह ने संचालको के साथ बीते दिनों हुईं घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा कि कभी भी कही भी पुलिस की जरूरत महसूस हो तो तत्काल मेरे पर्सनल नंबर के अलावा सीयूजी नंबर व पुलिस हेल्पलाइन तथा चौकी पर सूचना दे। पुलिस अति शीघ्र आपके पास पहुँचेगी। उन्होने आगे कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अपने कार्य क्षेत्र में अधिक सतर्कता बरते। बैठक में सुरक्षा के अतिरिक्त टिप्स भी उनके द्वारा दिए गए। इसके साथ ही ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों से उनकी परेशानियों के संदर्भ में भी जानकारी ली गई। संचालकों का फोन आने पर पुलिस बल मौके पर तुरंत उपलब्ध कराने का भरोसा भी उनके द्वारा दिया गया। इस मौके पर एसएसआई मनोज पांडेय, चौकी इंचार्ज बृजेश गुप्ता, एसआई मनोज सिंह समेत प्रशांत कुमार, मोहम्मद सरफराज, विशेष गुप्ता अमरेंद्र बहादुर, मनोज यादव, राजेंद्र कुमार, सूरज मौर्या, दिलीप मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्राहक सेवा संचालक मौजूद रहे।