जौनपुर। जिले की नईगंज मोहल्ला स्थित दैनिक राष्ट्रसाक्षी प्रकाशन मुख्यालय से संपादक पुत्र किशन दुबे आजाद सामान लेने के लिए निकला और लगभग 8:00 बजे तक घर नहीं लौटा तो काफी खोजबीन के बावजूद भी नहीं मिला। तब परिजनों ने परेशान होकर पुलिस अधीक्षक के मोबाइल नंबर एवं चौकी इंचार्ज के मोबाइल नंबर पर सूचना दिया कि किशन दुबे आजाद पुत्र अनिल दुबे आजाद का आज दोबारा पुनः अपहरण कर लिया गया है काफी खोजबीन के बावजूद भी ठंड में अब तक बच्चे का कहीं सुराग नहीं मिला है। बता दे कि विगत 23 अक्टूबर को इसी बच्चे का अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया था जो दूसरे दिन कोतवाल की सूचना पर परिजन बच्चे को कोतवाली में बयान के उपरांत बरामद कर घर ले आए थे अब तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था कि आज तक अपराधियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने से उनका मनोबल इतना बढ़ गया कि आज दोबारा पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए अपहरण जैसे संगीन वारदात को फिर से अंजाम दे दिया गया। जबकि पिछली बार नामजद एफ आई आर होने के बावजूद भी कोई ठोस कार्यवाही अपराधियों के खिलाफ नहीं होना उनके हौसले और मनोबल को बढ़ा दिया है। पुलिस के गैर जिम्मेदाराना रवैया से जौनपुर ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। कई जनपदों में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को पत्रकारों ने सौंपा और मुख्यमंत्री एवं पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर बच्चे को जल्द से जल्द अपराधियों के चंगुल से छुड़ाने की मांग किया है।