जौनपुर। मड़ियाहूं नगर में स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में पैसा नहीं होने से ग्राहकों को 3 दिनों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शादी विवाह का मौसम चल रहा है लेकिन ग्राहकों को पैसा नहीं मिलने से लोगों में नाराजगी बढ़ता चला जा रहा है। उत्तर प्रदेश को छोड़कर अन्य प्रांतों से शादी विवाह करने अपने गृह गांव आए स्टेट बैंक के ग्राहक पैसे के लिए परेशान हो रहे है। स्टेट बैंक पर तैनात गार्ड ने बताया कि एसबीआई का एटीएम खराब है जो 5 घंटे बाद चालू होगा। जबकि यह एटीएम छुट्टी के दिनों से लगातार बंद चल रहा है। एटीएम में पैसे नहीं होने का जिम्मेदार एसबीआई प्रशासन मानने को तैयार नहीं है। लेकिन स्टेट बैंक के ग्राहक परेशानी में दूसरे एटीएम का दौड़ लगा रहे हैं। सर्कल न्यूज़ एप का कैमरा चलते ही वहां पर तैनात गार्ड धीरे-धीरे नदारद हो गए। जिसके कारण मौके पर ग्राहकों को एटीएम की परेशानी बताने वाला भी कोई नहीं रह गया।