जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं नगर पंचायत के मिश्राना मोहल्ले में स्थित “गुरुद्वारा नानक शाही” गुरुद्वारे में सोमवार की सुबह से गुरु नानक की 551 वी जयंती सिख समुदाय के लोग धूमधाम से मना रहे हैं। गुरुद्वारे में सबद कीर्तन के साथ महिलाएं गुरु ग्रंथ साहब महाराज के भजन भी गाकर उनको नमन कर रही हैं। मिश्राना मुहल्ले में स्थित गुरुद्वारे पर सोमवार की सुबह से ही गुरु नानक जयंती मनाने की धूम मची हुई है। सिख समुदाय के लोग भजन कीर्तन के साथ गुरु ग्रंथ साहब महाराज की सबद कीर्तन भी बारी बारी से महिलाएं प्रस्तुत करने का काम कर रही हैं। सबद कीर्तन से आसपास के क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है। दोपहर बाद गुरुद्वारे पर लंगर का आयोजन किया गया है। जिसमें हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी पहुंचकर प्रसाद लेने का काम करेंगे। इस मौके पर सिख समुदाय के डॉक्टर परमजीत सिंह का कहना है कि गुरु ग्रंथ साहब महाराज जी की कृपा जिस पर हो जाए उसका पूरा परिवार सुखमय जीवन व्यतीत करने लगेगा। गुरु ग्रंथ साहब महाराज का महत्ता सिख समुदाय के जीवन काल में काफी है।