जौनपुर। मुफ्तीगंज ब्लाक के निशान गांव में आयोजित आदर्श भारत सामाजिक मंच के उद्देश्य, काम करने के तरीके, व इससे होने वाले फायदे को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आदर्श भारत के डायरेक्टर अश्विन राय ने कहा कि एक सामाजिक मंच है जहाँ सभी के लिए काम करने के साथ-साथ हम लोगों को उनके व्यवसाय को बढ़ाने और लाभ कमाने में भी मदद करते हैं। इसके माध्यम से स्थानीय व्यवसायों और सेवा प्रदाताओं को वैश्विक स्तर पर पहुँचाने पर कार्य करते हैं । आदर्श भारत के देश के सभी 739 जिलों तक पहुँचने और उन्हें दुनियां भर के लोगों से जुड़ने में मदद करताहैं। राष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में कई कार्यक्रमों का आयोजन करके, हम सभी लोगों को एक रूप में एकजुट करने का लक्ष्य रखते हैं। वंचितों की समस्याओं को सुनते, समझते हैं और समाधान प्रदान करते हैं। हम न केवल लोगों की आकांक्षाओं को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, बल्कि दूसरी ओर सभी के लिए एक व्यापार-अनुकूल वातावरण में अधिक अवसर पैदा करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमारी दृष्टि स्पष्ट है, हम गुणवत्ता प्रशिक्षण और शिक्षा प्रदान करके बेरोजगारी को मिटाना चाहते हैं ।ताकि लोगों के पास स्व-रोजगार होने का साधन हो। हम प्रत्येक समस्या का समाधान प्रदान करेंगे, जिसका व्यक्ति सामना कर सकता है, और सोच सकता है। हम देश की जनता के बीच देशभक्ति के निर्माण का कार्य कर रहे हैं, जिससे प्रत्येक नागरिक देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सके। हमारे साथ जुड़ें और हमारे देश के सभी क्षेत्रों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने में हमारी मदद करें। हमारी दृष्टि में आपका समर्थन देश के लिए सार्थक साबित हो सकता है। अपनी माता अंजुला राय चेयरमैन श्री मां फाउंडेशन के जन्मदिन पर इस कार्यक्रम को लोगों तक पहुंचाने का जो संकल्प है लिया गया है वह एक दिन अवश्य फलीभूत होगा ऐसा विश्वास है ।
कार्यक्रम में बातौर मुख्य अतिथि विधायक केराकत दिनेश चौधरी ने कहा कि आज वैश्विक स्तर पर अपने उत्पाद को पहुंचाने और उचित मूल्य प्राप्त कर आर्थिक समृद्धि में डिजिटल इंण्डिया का योगदान है। हमारे प्रधानमन्त्री और मुख्यमंत्री के सपनों (आत्मनिर्भर भारत ) को साकार करने में आदर्श भारत उपयोगी साबित होगा ऐसा विश्वास है। विशिष अतिथि अजय द्विवेदी ने घरेलू उत्पाद को वैश्विक पहचाने दिलाने की तरीके बताये, प्रोफेसर गुरु प्रसाद ने प्रोफेसर बीएचयू ने कहा कि आज देशी उत्पाद को विदेशी बाजार में भी सम्मान और उचित मूल्य का मिलना सुखद एहसास कराता है। सतीश राय उर्फ राम सिंह ने कहा कि भारतीय उत्पादों की आज पूरी दुनियां में मांग है । गौरीशंकर श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कायस्थ समाज ने कहा कि आदर्श भारत सभी के लिए अपने व्यवसाय को बढा़ने के लिए उचित मंच प्रदान कर रहा है, इसके माध्यम से इससे जुड़कर काम करने से आर्थिक और सामाजिक मजबूती मिलेगी। इस मौके पर प्रोफेसर एआर यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रीती द्विवेदी, सुषमा सिंह, सोनिया गिरी, आदर्श भारत के फाउंडर आदर्श श्रीवास्तव, ट्रस्टी एवं डायरेक्टर राजेश राय, प्रियांशू राय, अंकित राय, कृष्णानन्द राय, सदाननंद राय, अंजुला राय, अमिताभ श्रीवास्तव तकनीकी विशेषज्ञ, आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेन्द्र सिंह एवं संचालन कैलाश सिंह ने किया।
Home / Latest / जौनपुर। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम कर सरकार के सपनों को साकार कर रहा आदर्श भारत-दिनेश चौधरी