जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के खोईरी गांव में एक माह पूर्व कुएं में गिरने से संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो जाने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अभी तक पुलिस पांच आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मृतका का भाई आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए थाने का चक्कर लगा रहा है।
बता दें कि थाना क्षेत्र के खोइरी निवासी संदीप शुक्ला की पत्नी पिंकी 1 माह पूर्व 23 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरने से मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंचे विवाहिता के भाई ने बरसठी थाने में पहुंचकर दहेज के खातिर बहन की हत्या कर कुएं में डाल देने की मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें पुलिस ने विवाहिता के पति संदीप शुक्ला समेत सास, ननद, दो देवर और जेठ पर मुकदमा दर्ज करते हुए पति संदीप शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके बाद एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर मृतिका का भाई थाने का चक्कर लगा रहा है।
Home / Latest / जौनपुर। विवाहिता की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पांच आरोपी गिरफ्त से बाहर