जौनपुर। श्री राम जानकी दिनकर इंटर कॉलेज में शनिवार को एनसीसी में भर्ती होने के लिए भारी संख्या में छात्र छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान कर्नल गोविंद 98 बटालियन के नेतृत्व में सूबेदार मेजर अशोक कुमार ने एनसीसी में प्रवेश लेने के लिए छात्र- छात्राओं का डाकुमेंट देखने के बाद मेडिकल चेकप, दौड़, फिजीकली टेस्ट, बैंड स्टेज, रीच डाऊन के बाद लिखित परीक्षा लिया। डॉक्यूमेंट देने के बाद चिन्हित छात्र छात्राओं को मैदान में दौड़ कराते हुए फर्स्ट, सेकंड, थर्ड आए बच्चों को चिन्हित करते हुए बच्चों से बैंड स्टेज, रीच डाऊन करा कर बच्चों का लिखित परीक्षा लिया। परीक्षा में कुल 75 बच्चों ने भाग लिया। एनसीसी में शामिल होने के लिए करीब 12 छात्राओं ने भी लिखित परीक्षा दिया। इस दौरान सेना में भर्ती होने के लिए लड़कियों में खासा उत्साह रहा। लड़कियां सेना में जाने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान 98 बटालियन के फौजदार इंदर, फौजदार सुजीत, हवलदार फूल बहादुर ने मौजूद रहकर छात्रों का शारिरिक जांच किया। इस मौक मेजर आरपी सिंह कॉलेज के प्रधानाचार्य उमेश चंद यादव, प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह रहे।