जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के चकइंग्लिस आलम सिंह गाँव निवासी गोरखनाथ गौतम ने नेवढ़िया थाने में लिखित तहरीर देकर गाँव के लालता मौर्य के ऊपर आरोप लगाया है कि मेरा लड़का अनिल भाड़े पर टेम्पो चलता है लड़का लालता मौर्य के यहाँ शादी में निर्धारित किराए पर टेम्पो लेकर गया था,वही गुरुवार दोपहर आवश्यकता पड़ने पर जब बेटा अनिल पैसा मांगने लालता मौर्य के घर पहुचा तो पैसा मांगने पर लालता और उसके नाती और रिश्तेदार अनिल को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज देने लगे और पैसा देने के बजाय मारने पीटने की धमकी देने लगे जब बेटे ने विरोध किया तो लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिए शोर शराबा सुनकर जब मैं छुड़ाने पहुचा तो मुझे भी लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिए।वही मारपीट के दौरान लाठी से चोट लगने से मेरा दाहिने हाथ का कलाई टूट गया,किसी तरह हम लोगों ने अपनी जान बचाकर भागने पर सफल रहे।वही पीड़ित ने थाने पहुचकर लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।मायले में थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मारपीट की तहरीर मिली है जांचकर उचित कार्यवाही कि जाएगी।