Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। कमेरा समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए हम सड़क पर उतर कर रही हूं जागरूक-पल्लवी

जौनपुर। कमेरा समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए हम सड़क पर उतर कर रही हूं जागरूक-पल्लवी

 

जौनपुर। अपना दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने कमेरा चेतना पदयात्रा लेकर 30 वें दिन मड़ियाहूं नगर में पहुंची। अपना दल नेता मखड़ू सिंह के आवास पर सर्कल न्यूज़ से बात करती हुई पल्लवी पटेल ने कहा कि सोनेलाल पटेल ने देश की राजनीति में किसान, मजदूर, मेहनतकश समाज के लोगों को कमेरा नाम दिया था। इसलिए सोनेलाल पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए कमेरा चेतना पदयात्रा निकाली गई और कमेरा समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए हम सड़क पर उतरकर लोगों को जागरूक कर रही हूं। अपना दल एस और अपना दल पार्टी में अंतर पर बोली कि अपना दल एक विचारधारा और एक आंदोलन है जबकि अपना दल एस नाम परिवर्तन करने की पार्टी है। जैसे सोनेलाल पटेल को सोनेलाल और इसी तरह अपना दल को अपना दल एस कहने लगी। कहा कि अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की राजनीति के गलियारे में अगर कोई वजूद है तो वह माता कृष्णा पटेल की वजह से है और आगे भी रहेगी। मुफ्त वैक्सीन देने की बात पर पल्लवी ने कहा कि भाजपा की निर्मला सीतारमण की बातों से लगता है कि करोना केवल बिहार भी आई थी। फिलहाल अभी तक देश में वैक्सीन बना ही नहीं है। उन्होंने कहा कि 2022 की चुनाव में जनता साइलेंट किलर के रूप में रहेगी वह भाजपा को सबक सिखाने के अभी से कमर कसी हुई है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों से अपील किया कि जैसे हम सड़कों पर चलकर जनता को जगा रही हूं। मेरा सुझाव है कि विपक्षी पार्टी भी एसी कमरों से बाहर निकले और जनता की आवाज बने। जिससे 2022 की चुनाव जीत सके। उन्होंने अभी किसी पार्टी से 2022 के चुनाव में गठबंधन करने से इनकार कर दिया है और कहा कि हमारी पार्टी राजनीतिक पार्टी है इसलिए हम 2022 की चुनाव में मैदान में जरूर उतरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!