जौनपुर। अपना दल पार्टी का जागो किसान, जागो बेरोजगार, जागो कमेरा, चेतना पद यात्रा झांसी से चलकर 39 वें दिन जमालापुर बाजार में राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल के नेतृत्व में मंगलवार की शाम पहुंची। कमेरा चेतना पदयात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने अब तक 12 सौ किलोमीटर तक की पदयात्रा कर कार्यकर्ताओं के साथ लोगों को जगह-जगह नुक्कड़ सभा कर जगाने का काम किया। जमालापुर बाजार में अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने कहा कि वर्तमान में किसान, गरीब, मजदूर कमेरा समाज की हालात बद से बदतर हो गए हैं। चारों तरफ लूट मची हुई है और मेहनतकश कमेरा समाज के लोगों का शोषण किया जा रहा है, उन्हें आर्थिक रूप से भी लूटा जा रहा है और सामाजिक रुप से भी भेदभाव का शिकार बनाया जा रहा है। पल्लवी ने कहा इन सभी बातों से मेरा विरोध है और मैं कमेरा समाज की बेटी अपने समाज को इस लूट और षडयंत्र के विरुद्ध जगाने के लिए पदयात्रा कर रही हूं। यह कमेरा चेतना पदयात्रा अभी 1000 किलोमीटर तक और आगे चलेगी। बताया कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर कमेरा चेतना पदयात्रा झांसी से शुरू होकर लखनऊ में समापन किया जाएगा।