जौनपुर। ठाकुर मातिवार सिंह महाविद्यालय पुराउत्तम जमालापुर में रामानुजन सोसाइटी ऑफ मैथमेटिक्स एंड मैथमेटिकल साइंस के तत्वाधान में राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पापुलेशन इंप्रूवमेंट एंड क्वालिटी एजुकेशन इन साइंस एंड मैथमेटिक्स एंड इट्स इंपैक्ट फॉर स्टूडेंट एंड टीचर पार्ट प्रथम पर चार दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के N.C.S.T.C के अनुभाग प्रमुख डॉ प्रवीन अरोरा एवं प्रोग्राम साइंटिस्ट इंचार्ज डॉ. एबीपी मिश्रा के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि डॉक्टर ए .के सिंह (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली) द्वारा विज्ञान एवं गणित में छात्रों एवं अध्यापकों के अभिरुचि, नवाचार, विज्ञान के प्रति जिज्ञासा, कम्युनिकेशन किस प्रकार करें इस पर विस्तृत जानकारी दी गई। ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉक्टर सत्य प्रकाश (विभागाध्यक्ष गणित टीडीपीजी कॉलेज जौनपुर) ने स्वागत भाषण दिया तथा कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। डॉ. शिव प्रसाद सिंह द्वारा आइंस्टीन के सूत्र E=mc2 के आधार पर योग और ऊर्जा के बारे में बताया। डॉक्टर एस एन तिवारी ने पर्यावरणीय दाब एवं अणु भार के संबंध में बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शिव प्रसाद सिंह तथा संचालन डॉ अमित कुमार सिंह द्वारा किया गया। रामानुजन सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर एस .एन. सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया.
कार्यक्रम में डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ विजय यादव ,डॉक्टर देवमणि दुबे डॉ हिमांशु कुमार सिंह, डॉ चंदन कुमार सिंह, डॉक्टर अजय यादव, दयाशंकर आदि उपस्थित रहे।
Home / Latest / जौनपुर। रामानुजन सोसाइटी ऑफ मैथमेटिक्स एंड मैथमेटिकल साइंस के तत्वाधान में राष्ट्रीय कार्यशाला सम्पन्न