जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी भडौरा के तालाब में एक नवविवाहिता का युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने दुष्कर्म बाद हत्या का आशंका जताई है ।जबकि परिजनों ने पति द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खजुरा गांव की निवासी मेवा लाल गुप्ता उर्फ सुधारक की 20 वर्षीय पुत्री रितु 16 नवंबर से अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी खोजबीन किया कहीं पता नहीं चला , जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को भी दिया। गायब नवविवाहिता का शव मल्हनी भडौरा के पॉलिटेक्निक स्कूल के पीछे तालाब में लोगों ने रविवार को सुबह उतराया देखा। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। शव सप्ताह भर पुराना लग रहा था पहचान करना मुश्किल था। जिसके बाद सूचना पर मेवालाल गुप्ता पहुंचे और वह लड़की के गले में पड़े माला व उसके कपड़ों से पहचान की बताया कि उनकी बेटी रितु गुप्ता है, जिसकी शादी उन्होंने लाकडाउन मे 15 जून को खेतासराय थाना क्षेत्र के रुधौली निवासी पुनीत गुप्ता से किया था ।नव विवाहिता 15 दिन ससुराल बिताने के बाद वापस लौटी, लेकिन दोबारा ससुराल जाने की नाम नहीं लिया। मृतका का पति रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्री को ससुराल के लोगों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहता है ।जिसके कारण पुत्री ने गलत कदम उठाया होगा। उधर गांव के अन्य लोगों ने दुष्कर्म की आशंका जताते हुए जताया है । मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।पुलिस घटना के मामलों की छानबीन में जुट गई हैं।